




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहाँ पुल पर नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई,मृतक की पहचान अयान (उम्र 13 वर्ष), पिता शेख हसनजान निवासी चनायनबांध पंचायत वार्ड नंबर 5 के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,नहाने के दौरान हुई है घटना,स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अयान अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित पुल पर नहाने गया था। गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए वह पानी में उतरा,लेकिन अचानक गहरे पानी की ओर चला गया उसे तैरना ठीक से नहीं आता था ।
जिसके कारण वह डूबने लगा,दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया,लेकिन जब तक ग्रामीण दौड़े, तब तक अयान पानी के अंदर जा चुका था ।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और तुरंत जीएमसीएच बेतिया ले गया,डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । जैसे ही मौत की खबर गांव में पहुंची,परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।मृतक की मां और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है । गांव के लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन घर का माहौल बेहद गमगीन बना हुआ है,अयान की मौत की खबर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई। लोग समूह बनाकर घटना स्थल और मृतक के घर पहुंचने लगे,अयान के चार भाई और एक बहन है।