यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों ने किया हंगामा

0
269



Spread the love

लक्ष्मीपुर चौक पर घंटों काटा बवाल,खाद विक्रेता पर कालाबाजारी व मनमानी का लगाया आरोप

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों से अग्रिम रूपया जमा कराने के बावजूद खाद नहीं देने का आरोप किसानों द्वारा लगाया जा रहा है। रविवार की सुबह लक्ष्मीपुर चौक पर 500 से ज्यादा किसानों ने खाद विक्रेता विनय कुमार सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूरिया खाद के कालाबाजारी के साथ-साथ मनमाने तरीके से विक्री करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था। इसकी सूचना वाल्मीकिनगर थाने को मिली। सब इंस्पेक्टर उदय नारायण सिंह पुलिस के जवानों के साथ पहुंचकर मामले को शांत करा, किसानों को 266 रुपए के दर से ही खाद का वितरण करने का भरोसा दिलाया। किसानों में हीरालाल चौधरी, टूना कुमार, पिंटू कुमार ने बताया कि बहुत से ऐसे किसान हैं जिसे 500 रूपया में एक बोरा यूरिया खाद दिया गया है। कुछ किसानों से चार माह पूर्व अग्रिम राशि जमा कराने के बाद भी खाद विक्रेता द्वारा आज तक उन्हें यूरिया नहीं दिया गया।

किसानों का आरोप

किसानों में हीरालाल चौधरी शेषनाथ राय अनिरुद्ध राम गोरख पांडेय ने पूर्व में आरोप लगाया था कि खाद विक्रेता विनय कुमार सिंह द्वारा 266 रुपए के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर ₹500 लेने के बाद एक बोरा यूरिया दिया जा रहा है। प्राथमिक की दर्ज होने के बावजूद भी विनय सिंह में सुधार नहीं हुआ। किसी को अधिक दाम में तो किसी को सरकारी दर पर खाद बेचकर 266 रुपए में यूरिया ले जाने वाले को अपना गवाह बना ले रहे हैं। रविवार को ग्रामीणों की मांग थी कि यूरिया खाद वितरण में पहली प्राथमिकता लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत को दी जाए। मौके पर उपस्थित कृषि समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि खाद्य वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी किसानों को उचित मूल्य पर ही यूरिया दिया जाएगा।

बोले खाद्य विक्रेता

किसानों द्वारा हंगामा खड़ा करने के बाबत खाद विक्रेता विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी किसान राजनीति का शिकार हुए हैं। कुछ असामाजिक तत्व के लोग किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं। किसी भी किसान को 500 रूपए में यूरिया या नहीं दिया जा रहा है। सभी किसानों को टोकन दिया गया है नंबर के अनुसार सबको खाद वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here