




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। जय कन्हैया लाल की जयकारे के बीच श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर किया गया। इस अवसर पर बाल गोपाल को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर आरती की गई। जन्मोत्सव बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन के साथ मेला का भी आयोजन किया गया है। कई जगहों पर रात में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस का पर्व जन्माष्टमी हर्षोल्लास व पूर्ण भक्तिभाव ढंग से मनाई गई। पर्व के मौके पर घर-घर में लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति भाव से पूजा की गई। रात के बारह बजते ही लोगों ने जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि का जयघोष किया। उसके बाद सोहर व भजन कीर्तन गाया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जन्माष्टमी के अवसर पर देर रात तक भजन कीर्तन चलता रहा।
इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में न केवल इस त्यौहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को प्रकट किया, बल्कि उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया। जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक उर्जा से भर दिया।