




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर । नदी घाटी योजना उच्चतर प्लस टू माध्यमिक विद्यालय से बुधवार की सुबह एनसीसी कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में लगभग 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट कोर की छात्राएं शामिल हुई। नदी घाटी योजना प्लस टू माध्यमिक विद्यालय से लेकर टंकी बाजार तक निकाली गई इस रैली में वंदे मातरम एवं भारत माता की जयकारा गूंजायमान होता रहा। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग से आदेश प्राप्त था। जिसके तहत एनसीसी कैडेट कोर में शामिल छात्र-छात्राओं ने रैली का नेतृत्व किया। तिरंगा हमारा आन बान और शान है। हर घर में इसे फहराना देश के लिए गौरव की बात होगी। छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली का स्थानीय लोगों ने गोल चौक पर भव्य स्वागत किया।