




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर मुख्य बाजार कन्या उच्य विधालय खेसर के पास लगे ट्रांसफार्मर विगत दो रोज पूर्व जलाने से लगभग दो सो विधुत उपभोक्ता रौशनी के अभाव में परेशान हो गए है। विधुत विभाग फुल्लीडुमर को जानकारी मिलते ही विधुत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान द्वारा शुक्रवार की रात्रि ट्रांसफर पर बदलने का कार्य किया गया लेकिन विद्युत आपूर्ति करते ही पुनः ट्रांसफार्मर जल जाने से स्थिति जस की तस बनी रह गई। उपभोक्ताओं द्वारा इसकी शिकायत विद्युत अनुमंडल पदाधिकारी अमरपुर को इसकी सूचना दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी विद्युत विद्युत अनुमंडल पदाधिकारी अमरपुर के द्वारा रविवार को 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर आश्वासन दिया गया है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन साह , वार्ड सदस्य सनी भगत गुड्डू भगत ,आयुष भगत ,रौशन कुमार अन्य लोगों द्वारा बताया गया है। की विधुत के अभाव में विगत दो-तीन रोज से लगभग दो सो उपभोक्ता परेशान हैं। शनिवार के संध्या पुराने ट्रांसफार्मर को लाकर लगाया गया था। लगाने के बाद जैसे ही विद्युत आपूर्ति की गई कुछ क्षण के बाद ही लगाए गए ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के कर्मियों के समक्ष जल गया । यह विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही की बात कही गई है । कनीय अभियंता अभिषेक पासवान द्वारा बताया गया कि खेसर मुख्य बाजार में वेबसाइ वर्ग के द्वारा काफी बिजली का खपत करते हैं। सभी घरों में लगभग ऐसी के साथ-साथ टंकी पर पानी चढ़ाने को लेकर मोटर का उपयोग लगातार करते हैं। जिस ट्रांसफार्मर पर अति भार पड़ जाने से ट्रांसफार्मर जल जाता है। इस संबंध में कनीय अभियंता अभिषेक पासवान द्वारा बताया गया की नया ट्रांसफार्मर 200 केवि का भागलपुर से लाया जा रहा है जिसे सोमवार को लगा दिया जाएगा। और उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर कर दी जाएगी।