




बगहा/चौतरवा। युरिया की कला बजारी को लेकर चौतरवा पोखरा के पास, सितला माई के प्रांगण में राजद नेता मजिस्टर यादव के द्वारा एक अहम बैठक कि गयी। बैठक में मुख्य रूप से युरिया कि किल्लत को लेकर बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए समाजसेवी पंडित रिपुसूदन द्विवेदी व मजिस्टर यादव ने कहा कि सूबे कि सरकार किसानों कि हित की बात करती है। और एक तरफ युरिया कि किल्लत कर किसानों के साथ शोषण करने मे सुबे की सरकार लगी हुई है। उतर प्रदेश से किसान दोगुना मुल्लय पर युरिया लाकर अपने धान व गन्ना कि फसल मे डाल रहें हैं। वही पश्चिम चंपारण में युरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वही सुबे कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बैठक में मुख्य रूप उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि अगर सरकार द्वारा 2 दिनों के अंदर युरिया कि पुर्ण रुप से नहीं किया गया तो किसानों के साथ चरण वध आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रामजी यादव, मजनु ठाकुर, लोकमणी राव, नित्य हरि चंद्र दास, जीतेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।