नवागत थानाध्यक्ष ने सुनी जन शिकायते, पदभार ग्रहण करते ही दिखाई सक्रियता…

0
298



Spread the love

जिला ब्यूरो विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर थाने में नवनियुक्त थानाध्यक्ष मुकेश चंद कुंवर ने कार्यभार संभालते ही अपनी सक्रियता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देना शुरू कर दिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने थाना परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की, जिसमें क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित मामलों में अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात को पूरी संवेदनशीलता से सुनी जाएगी और न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखने तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बहाल करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह ने थानाध्यक्ष की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाई जा रही तत्परता से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास की मजबूत नींव रखी जा सकेगी। क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद के साथ नागरिकों ने उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कानून का पालन करते हुए थाना क्षेत्र में हर-हाल में शान्ति व लोगों में सुरक्षा का भरोसा बरकरार रखने का प्रयास किया जायेगा।  पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस प्रणाली को बेहतर बनाते हुए शान्ति बनाये रखने के साथ ही सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिये विशेष प्रयास किये जायेगें। आम जनता में इस बात का विश्वास जागृत किया जायेगा कि पुलिस आपकी मित्र बनकर आपका सहयोग करेगी। ऐसे में आप निःसंकोच इनका सहयोग प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को सम्मान के साथ बैठा कर गंभीरता पूर्वक उनकी समस्याओं को सुना जाय तथा बिना विलम्ब किये उनकी मदद किया जाय।थानाध्यक्ष ने समाज में घृणा विद्वेष व नफरत फैलाने वाले  असामाजिक तत्वों,माफिया,तस्करों, गुंडों व अपराध करने वालों को कड़ी चेतावनी दिया कि ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को भी छोड़ा नहीं जायेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून का पालन करते हुए फरियादियों को त्वरित न्याय व उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।मेरा प्रथम प्रयास यह रहेगा की क्षेत्र में कानून व्यवस्था अच्छी तरह से चले और प्रार्थी जो भी आ रहे हैं वह सीधे हमसे संपर्क करें किसी बिचौलिए के चक्कर में ना पड़े। बताते चलें कि वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र नेपाल के सीमा से सटा हुआ है। इसके चलते अवैध शराब का धंधा बहुत ज्यादा देखा जाता है। इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी थानाध्यक्ष के सामने अपना अपना प्रस्ताव रखे। नवागत थानाध्यक्ष ने आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया कि शराब के सेवन एवं शराब बेचने वालों पर पूरी पाबंदी रहेगी। कहीं भी कोई सूचना मिली तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here