




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकि नगर। थाना क्षेत्र के बिसहा महावीरी अखाड़ा से सावन के नाग पंचमी तिथि को प्रत्येक साल निकलने वाली महावीर झंडा जुलूस मंगलवार को पुलिस प्रशासन के निगरानी में निकाली गई। जय श्री राम के जय घोष के साथ निकाली गई इस महावीरी झंडा जुलूस में हनुमान चालीसा के धुन पर भक्त खूब थिरके। पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में हिंदू समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पूजा और महावीरी झंडा जुलूस को संपन्न कराने में बजरंग दल के सदस्य प्रेम कुमार का अहम योगदान रहा। बता दें कि जुलूस के दौरान प्रत्येक चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस बड़े आयोजन को संपन्न कराने में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया है।