




जिला ब्यूरो विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। गंडक नदी के जलस्तर में सोमवार को एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। गंडक नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक को पार करने के साथ ही गंडक नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है।इसे देखते हुए अभियंताओं का नियंत्रण कक्ष में कैंप जारी है।सीमावर्ती नेपाल मे गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुए बारिश के कारण नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। जल मापन केंद्र देवघाट( नेपाल) से मिली जानकारी के मुताबिक गंडक नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक के पार जा सकता है। जिससे एक बार फिर निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। पानी के दबाव से कटाव का खतरा बढ़ गया है।वहीं निचले इलाके में पानी के फैलने से चकदहवा झंडू टोला, बीन टोली, कान्ही टोला में सैकड़ों एकड़ भूमि पर की गई खेती भी प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विभाग केंद्र के पर्यवेक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह घर में ही रहे। पेड़ के नीचे या फूस के घर में न छिपे।