बिहार पुलिस होगी अब अधिक सक्षम, अनुशासित व कुशल।

0
270



Spread the love

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 230 नव आरक्षियों को मिलेगा प्रशिक्षण

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। बिहार पुलिस के 230 नव चयनित आरक्षियों को 65 वाहिनी एसएसबी के सीमांत प्रशिक्षण केंद्र, बगहा में लगभग 10 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ 21 जुलाई से होगा, जिसे एसएसबी के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य नव आरक्षियों को शारीरिक रूप से सशक्त, मानसिक रूप से दृढ़, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करना है। प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रमुख विषय होंगे, आधुनिक हथियारों का संचालन, जंगल व गुरिल्ला युद्ध कौशल, उग्रवाद एवं आंतरिक सुरक्षा से निपटने की रणनीतियां, भीड़ नियंत्रण एवं संकट प्रबंधन‌ नेतृत्व क्षमता, टीम भावना एवं अनुशासन यह समग्र प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयं एसपीजी कमांडो रहे, कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा 65 वाहिनी एसएसबी के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा।इस बाबत नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि यह पहल बिहार पुलिस को व्यवस्थित, सशक्त व सजग बल के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। वहीं पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इससे राज्य की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here