बाघों के आशियाने में भालू के परिवार की मस्ती का वीडियो वायरल, दो बच्चों के साथ भालू जंगल के सैर पर निकली, अठखेलियां करते नजर आए भालू के बच्चे।

0
236



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वीटीआर की हसीन वादियों में गुरुवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने मादा भालू की ममता भरी दुनिया की अनकही कहानी बयां कर दी। गश्त पर निकले वन कर्मियों ने देखा कि एक मादा भालू अपने दो नन्हे शावकों को अपनी पीठ पर बैठाकर जंगल में चहलकदमी कर रही है।

अठखेलियां करते नजर आए भालू के बच्चे

दोनों बच्चे कभी अपनी मां की पीठ पर सवारी करते, तो कभी अपनी मासूम शरारतों में पेड़ों पर चढ़ते-उतरते दिखे। इस दौरान मादा भालू पूरी सतर्कता से उन्हें सुरक्षित स्थान की ओर ले गई। वीटीआर का यह मनोरम दृश्य वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। बाघों के आशियाने में भालू परिवार की मस्ती का वीडियो रोमांचित करने वाला है। वन कर्मियों ने भालू और बच्चों की अठखेलियां देख भालू का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीटीआर में वनकर्मी जंगल में नियमित गश्त पर निकले थे इसी बीच मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ जंगल में सैर पर निकली। मादा भालू अपने बच्चों के साथ अठखेलियां करते हुए दिखाई दी। भालू परिवार का वीडियो वीटीआर का बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here