10 वर्षीय बालक की मध्य गिरी बांध में स्नान के क्रम में डूब जाने से हुई मौत।

0
314



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के पंचायत खेसर बजरतार गांव के गोवर्धन यादव के द्वितीय पुत्र 10 वर्षीय हरिनंदन कुमार अपने साथियो के साथ गांव से सटे ही कुछ दुरी पर मध्य गिरी बांध में स्नान करने गये थे। जहां स्नान करने के दौरान काफी गहरे पानी में चले जाने से डुबने लगा कुछ साथियों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया। लेकीन बचा पाना संभव नहीं हो पाया साथियों द्वारा हो हो हल्ला करने लगा और कुछ साथी दौड़ कर गांव से चला आया और गांव में सुचना दी। सुचना पाते ही गांव के काफी संख्या में लोग बचाव पक्ष को लेकर मध्य गिरी बांध की ओर दौड़ पड़े। बच्चों द्वारा बताया गया की लोग बिंध में प्रवेश कर गये और खोज बिन करने लगे। इसी दौरान बच्चे को बांध से बाहर निकाला गया। तो हरिनंदन का मृत्यु हो चुका था। घटना की सुचना खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण और अंचलाधिकारी मनोज कुमार को दिया गया।

सुचना पाकर खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण आपने सहयोगी के साथ बजरतार गांव पहुंचे और सारे कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम को लेकर बांका भेज दिया गया है। इसके साथ ही अंचलाधिकारी मनोज कुमार के आदेश पर अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अमित कुमार भी गांव पहुंचे और सारे बातों की जानकारी लेते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार को भी सारी समस्याओं से अवगत कराया गया है। मृतक दो भाई में छोटा भाई है बड़े भाई संजीव कुमार यादव भी बचपन से ही बधिर और विकलांग है। एक बहन दीपा कुमारी है मृतक का पिता कोलकात्ता में रहकर किसी होटल में रह कर मजदुरी का कार्य किया करता है। घटना की जानकारी पिता गोवर्धन यादव को दे दिया गया है। इस घटना को लेकर गांव परीवार में मातम छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here