अधूरा सड़क निर्माण से जल जमाव की स्थिति बरकरार, स्थानीय लोगों को बढ़ी परेशानी।

0
272



Spread the love

बगहा। नगर परिषद वार्ड संख्या 30 के पश्चिमी सिमांकन चौराहे लालजी प्रसाद के दुकान से दिपक प्रसाद के घर तक सड़क पर जल जमाव के कारण आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। आखिर एक सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं करना, आम जनता को परेशानी में डालना क्या नया संगत है। इस तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए विगत 23 मई 2025 को भी एक पोस्ट जल जमाव से परेशानी को लेकर डाला गया था। उसके बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते आम जनता, वृद्ध आदमी, छोटे छोटे बच्चे,को गंदगी एवं किचड़ से जमाव बना चुकी पानी से होकर जाना पड़ता है, गंदी पानी में की बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते हैं। अगर एक नया नाला उत्तर दिशा के तरफ से निर्माण कार्य शुरू हो जाता, साथ ही एक सौ फिट पीसीसी सड़क कि निर्माण हो जाता तो समस्या का स्थाई समाधान हो जाता। बताते चलें कि जल जमाव को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा लग भग 11 लाख की लागत से एक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। वह भी अधूरा कारण की वार्ड निवासी विजय कांत द्विवेदी के द्वारा लालजी प्रसाद पान दुकान से दीपक प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को रोक दिए और एक आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को देकर निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की, जांच भी हुआ लेकिन कोई कार्यवाई होते नहीं हुई है। वही इधर संवेदक के द्वारा लालजी प्रसाद पान दुकान से दीपक प्रसाद घर तक निर्माण कार्य को न करा कर पूरब साइड करा दिया गया। जिसके चलते वहां जल जमाव की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थाई समस्या के समाधान हेतु उत्तर दिसा में लालजी प्रसाद पान दुकान से राजेंद्र यादव के घर तक पुलिया में नाला का निर्माण मिला दिया जाए तो जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी। अगर समय रहते नहीं हुआ तो अभी तो पूरी बरसात बाकी है और स्थिति अभी ही यह है तो बरसात में क्या होगा इससे आप अंदाजा लगा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here