



दाहिने पैर में घाव के कारण परेशान था दिव्यांग
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र में रामेश्वर नाम का एक 30 वर्षीय मानसिक दिव्यांग व्यक्ति लगभग 1 महीने से घाव की पीड़ा से परेशान इधर-उधर घूम रहा था। उसकी तरफ किसी की भी नजर नहीं जा रही थी।वाल्मीकिनगर में संचालित वाल्मीकि सेवादल के सदस्यों ने मानसिक दिव्यांग रामेश्वर की घाव का इलाज करने का बीड़ा उठाया। बुधवार की सुबह वाल्मीकि सेवा दल के सदस्यों ने वाल्मीकि नगर क्षेत्र से उसे मानसिक दिव्यांग को ढूंढ निकाला और आपस में धन एकत्रित कर डॉक्टर से उसका इलाज कर उसके दर्द को कुछ कम कर दिया। इस बाबत वाल्मीकि सेवा दल के संचालक संतोष रौनियार ने बताया कि हमारे संगठन का मुख्य कार्य गरीब असहायों का मदद करना है। रामेश्वर नाम के मानसिक दिव्यांग व्यक्ति का पहले हमने बाल मुंडवाया, नहलाया धुलवाया उसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज करा उसके लिए दवाइयां खरीदी गई। अब वह मानसिक दिव्यांग व्यक्ति हम लोगों के निगरानी में रहेगा। समय-समय पर उसे दवा और इंजेक्शन दिलवाना हम लोगों का काम है। इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से अरुण कुमार सोनी, सुनील कुमार, पवन पांडेय ,संतोष कुमार जायसवाल, अभिषेक कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मियों में ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राम अयोध्या ठाकुर,की टीम शामिल रही।










