




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना के पुलिस द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त होते ही थाना क्षेत्र के लम्बा मैदान गांव निवासी जितेंद्र सिंह रमानी को गीरफदार करने में सफलता पाई गयी है इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि उक्त गीरफदार व्यक्ति शराब पिकर पुरानी राता गांव के पास सहरोय नदी पुल पर नशेके हालत में गाली गलोज कर रहा था जिसे सुचना पाते ही एस आई संजय कुमार के द्वारा गीरफदार करते हुए कानूनी प्रक्रिया करते हुए जूर्माना को लेकर बांका न्यायालय भेज दिया गया है।