




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के पथडडा पंचायत में होने बाले उप चुनाव को लेकर अपने काफी समर्थकों के साथ पहुंच कर स्वर्गीय मुखिया नगिणा देवी के पुत्र बधु स्वेता कुमारी ने अपने प्रस्तावक अनुजा नंद अनुज एवं समर्थक अरुण यादव और उत्तम ठाकुर के उपस्थित में प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा कुमार एवं चुनाव कार्य में लगाए गए पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित एवं अन्य कर्मियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने यह भी बताया कि आज गुरुवार को मुखिया पद के अलावे सादपुर पंचायत से वार्ड संख्या 12 से पंच सदस्य को लेकर कन्दना सोरैन ने भी नामांकन पर्चा दाखिल कराया है मुखिया पद को लेकर एक और व्यक्ति रोहित कुमार के द्वारा एन आर कटाया गया है जो संभवतः शुक्रवार अंतिम तिथि को नामांकन दाखिल करेंगे।