पिकअप के जोरदार टक्कर से चौकीदार और दरोगा जख्मी चौकीदार की हालत चिंता जनक।

0
327



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के अमरपुर थाना में पदस्थापित दरोगा युगल कुमार दास एवं चौकीदार गुड्डू हरिजन दोनों अपना मोटरसाइकिल से बांका कोर्ट आवश्यक कागजात जमा करने जा रहा था इसी बीच बांका अमरपुर मुख्य सड़क धर्मपुर गांव के समीप तेज गति से पीछे से आ रही पिकअप वैन के चालक द्वारा अनियंत्रित होकर दरोगा के मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दरोगा और चौकीदार सड़क पर धर्मपुर गांव के पास गिरकर जख्मी हो गए स्थानीय लोग जब तक जान पाए तब तक पिकअप भागने में सफलता पाई वहीं स्थानीय लोगों के मदद से दरोगा और चौकीदार को अमरपुर रेस्टोरेंट प्राथमिक उपचार करने को लाया घटना की सूचना अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को जानकारी होते ही अपने।

सहयोगियों के साथ अमरपुर रेफरल अस्पताल जख्मी दरोगा युगल किशोर दास एवं जख्मी चौकीदार गुड्डू हरिजन को देखने पहुंचे चिकित्सा कर रहे डॉक्टर पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है उधर घटना को लेकर इलाके में चर्चा का विषय बन रहा है कि जब की रोड में अ नियंत्रित वाहन चालक से वाहन चालक से पुलिस प्रशासन सुरक्षित नहीं आम लोगों का क्या होगा वहीं पर चौकीदार की बुरी हालत देखकर उनके परिवार में कोलाहल मचा हुआ है जख्मी दरोगा के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार घटना में संयुक्त पिकअप गाड़ी पता लगाने में भीड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here