




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र पथडड गांव से 11 जून से एक नाबालिक 16 वर्षीय बच्ची अपने प्रेमी युगल गांव के ही एक लड़के के साथ फरार हो गया परिजनों द्वारा खोज भी करने पर पता नहीं चलने पर बच्ची के पिता द्वारा फुली कुमार थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए अपने नाबालिक बच्ची को बरामद करने को लेकर गुहार लगाई आवेदन प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा त्वरित कार्यवाही में भीड़ गए थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा दोनों प्रेमी युगल को 16 जून के के रात्रि फूललीडुमर बाजार से गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया गया वही बच्ची के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में थाना अध्यक्ष द्वारा प्रेमी युगल लड़के पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए बच्ची को बांका न्यायालय में 164 बयान हेतु ले गया जबकि लड़के के ऊपर कांड संख्या 424/2025 दर्द कर बांका न्यायालय भेज दिया गया है दोनों प्रेमी युगल को बरामद कर लेने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।