फुल्लीडुमर थाना की पुलिस के दबिश और कुर्क के भय से बांका कोर्ट में किया 06 लोगों ने आत्मसमर्पण।

0
145



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र नगरडीह गांव में आपसी रणजीस में दो पक्षों में होली ऐसे पर्व में दो पक्षों में कयी राउंड ताबड तोड़ गोली चली थी घटना की जानकारी फुल्लीडुमर थाना प्रभारी बबलू कुमार को लगते ही अपने दलबल के साथ घटना स्थल नगरडीह मोटे पर ही पहुंचे लेकीन इस बिच अजय पंजीयारा को गोली लग चुका था पुलीस के द्वारा जख्मी को लेकर फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया डाक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर उपचार हेतु परीजनो के साथ मायागंज भागलपुर भेज दिया गया था घटना को लेकर जख्मी के परीजनो के द्वारा फुल्लीडुमर थाना में लिखित आवेदन देते हुए 06 व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था प्राथमिक होने के बाद से सभी अभियुक्त फरार चल रहा था फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्वारा बराबर गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जाती थी लेकीन एक भी अभियुक्त पकड़ में नहीं आता था इधर पुलिस के लिए गीरफदारी एक चुनोती बनी हुई थी अंत में पुलिस ने कोर्ट से कुरकी निकलते हुए सभी के घरों में ढोल डांगी कराते हुए इस्तहार चिपकाया गया इसके साथ ही पुलिस के द्वारा शकत निर्देश भीदिया गया था की अगर हाजीर नहीं होता है तो घर का सारा समान कुर्की करते हुए थाना ले जाया जायेगा इस भय के कारन सभी छह अभियुक्तों द्वारा 13 जून 2025 शुक्रवार को बांका न्यायालय में पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि आत्म समर्पण करने बालो में थाना क्षेत्र के नगर डीह गांव निवासी प्रकाश पंजीयारा ,विक्रम पंजीयारा ,फुलो पंजीयारा,अमन पंजीयारा, गोपाल पंजीयारा ,निवास पंजीयारा बताया गया है। सभी थाना फुल्लीडुमर जिला बांका निवासी बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here