




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत नारी कल्याण संकुल संगठन के माध्यम से कुल 34 ग्राम संगठन के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम चल रहा था जो आज गुरुवार को समापन हो गया समापन उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगठन के दर्जनों डॉन द्वारा अशोक अमरूद के अलावा अन्य प्रकार की पौध को भी लगाया गया।
ग्राम पंचायत दक्षिणी कोझी ग्राम कुशहा भवानी ग्राम संगठन के द्वारा भी कई फल लड़ वृक्ष लगाने का कार्य किया गया इस मौके पर सैकड़ो जितिया सम्मिलित हुए इसके साथ ही क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार के द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित सभी वीडियो को दिया गया इस कार्यक्रम में प्रखंड नोडल पदाधिकारी अविनाश भारती एस जे ई एम आर पी सुभाष कुमार सी एफ करिश्मा कुमारी लेखपाल संगीता कुमारी इसके साथी जीविका मित्र के रूप में नीतू कुमारी के द्वारा सक्रिय भूमिका निभा रही थी।