श्री लक्ष्मी नारायण जी श्री राधा कृष्ण जी एवं श्री राम दरबार जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकल गई भव्य शोभा कलश यात्रा।

0
333



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। 1954 ई के पुराने ठाकुरबारी को बहोरना गांव ठाकुरबारी टोला के ग्रामीणों द्वारा नए सिरे से जिर्णोद्धार करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण जी, श्री राधा कृष्ण जी एवं श्री राम दरबार जी का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को 351 महिलाओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकल गई जो शोभायात्रा ठाकुरबारी प्रांगण से लेकर बाहोरन पपरेबा, शक्ति घाट, खास ढोला होते हुए विश्वकर्मा ओला भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में सभी कलश शोभायात्रा को लेकर पहुंचे जहां बैंसी गुरु धाम के विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मित्रों के साथ सभी कलश में जल भरने का कार्य किया गया वहीं भूतनाथ प्रांगण से विश्वकर्मा टोला खेसर मुख बाजार मुख्य सड़क होते हुए खेसर तारापुर जलानिपथ होते हुए भावना गांव ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में पहुंची इस कलश शोभा यात्रा के साथ दर्जनों घोड़े बाजा गाजे के साथ लोग चल रहे थे जय श्री राम का नारा लगाते हुए सभी युक्तियां महिलाएं एवं युवाओं की टोली बुजुर्गों की टोली चल रहे थे।

इन शोभा यात्राओं को स्थानीय पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा की दृष्टि से शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे जानकारी होगी 1954 ईस्वी में इस ठाकुरबाड़ी में मूर्ति की स्थापना एवं मंदिर की स्थापना हुई थी काफी दिन हो जाने पर ठाकुरबाड़ी में स्थित पुराने मंदिरों की स्थिति जर्जर हो गई थी ग्रामीण के सहयोग से भाव मंदिर का स्थापना एवं नए सिरे से बनाते हुए एक नया रूप दिया गया है स्थानीय ग्रामीण बहोरना ग्राम वासी स्वतंत्र प्रसाद सिंह राजेश कुमार सिंह मृत्युंजय कुमार सिंह चंद्र मोहन सिंह दिवाकर सिंह जवाहर सिंह विवेकानंद सिंह रामविलास सिंह रणवीर सिंह राजीव सिंह रामनंदन सिंह प्रकाश सिंह शेखर सिंह आदि और ग्रामीणों ने बताया कि इन तम इन तमाम मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा 28 मर्ई 2005 बुधवार को किया जाएगा ग्रामीणों में यह बताया कि इस शुभ कार्य को लेकर 26 /5/2025 को शोभा यात्रा निकाली गई 27/5/2025 को सभी मूर्तियों का ग्रामीण ब्राह्मण कार्य कराया जाएगा इसके साथ ही 28/5/2025/को बैंसी गुरु धाम से आए विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तमाम विधि विधान को लेकर सभी देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा के साथ भाव भक्ति जागरण भी कर जाएगा बेदी पूजन , जलधिवास, , प्रतिमा परिभ्रमण पूजन न्यासा प्राण प्रतिष्ठा हवन प्रसाद वितरण एवं भंडारा कभी कार्यक्रम कर जाएगा इस धार्मिक कार्य में गांव के सभी ग्रामीण लोग काफी शारीरिक और आर्थिक रूप से सहयोग में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here