फिल्म ‘टीआ’ की शुटिंग से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।

0
252



Spread the love

वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला में बने फिल्म शुटिंग सेंटर का डीआईजी ने किया निरीक्षण।

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के खुबसूरत वादियों में बॉलीवुड फिल्म टीआ के लिए बने फिल्म शूटिंग केंद्र का निरीक्षण करने पश्चिमी चंपारण के डीआईजी हरि किशोर राय रविवार की शाम पत्नी सुप्रिया राय पुत्र कास्तो राय वाल्मीकिनगर पहुंचे। वाल्मीकिनगर पहुंचने पर निर्माता सागर श्रीवास्तव ने नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर की दो नंबर ब्लॉक में उनका भव्य स्वागत किया। अतिथिगृह पहुंचने के उपरांत डीआईजी हरि किशोर राय ने फिल्म शूटिंग के लिए संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला बने फिल्म सेंटर भवन का निरीक्षण किया, और शूटिंग में शामिल सभी कर्मियों को बड़े पर्दे की बड़ी बजट वाली फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान निर्माता सागर श्रीवास्तव ने डीआईजी हरि किशोर राय को बारीकी से फिल्म शूटिंग के बाबत जानकारियां दी। सागर श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म ‘टीआ’ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। बिहार सरकार के फिल्म नीति के तहत इसका निर्माण हो रहा है। कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के सचिव प्रवीण कुमार का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है।पहले इस फिल्म को उत्तराखंड में शूटिंग करना था, लेकिन जब वाल्मीकिनगर के बारे में सुना तो मेरा इरादा बदल गया। निर्माता सागर श्रीवास्तव ने डीआईजी हरि किशोर राय को बताया कि मैं बिहार के मुजफ्फरपुर से हूं। फिल्म के निर्देशक राव देवेंद्र सिंह भी बिहार के दानापुर से हैं।हमारे मन में ख्याल आया कि बिहार की संस्कृति एवं सभ्यता को क्यों ना बड़े पर्दे पर दिखाया जाए। यही सोच कर फिल्म की शूटिंग वाल्मीकिनगर में शुरू की गई।

— बोले डीआईजी: पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में बड़े पर्दे की फिल्म टीआ की शूटिंग को लेकर डीआईजी हरकिशोर राय ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि, इससे वाल्मीकिनगर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जब पर्यटन का बढ़ावा होगा तो यहां के लोगों के रोजगार में भी काफी वृद्धि होगी। वाल्मीकिनगर में फिल्म शूटिंग करने के लिए निर्माता सागर श्रीवास्तव सहित अभिनेता दर्शन कुमार अभिनेत्री आंचल सिंह सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं। फिल्म शूटिंग के लिए जो व्यवस्था की गई है वह बहुत ही दर्शनीय है। पुलिस प्रशासन के तरफ से जो भी सुविधा देनी होगी वह दिया जाएगा।

वाल्मीकिनगर में पहले भी हो चुकी है फिल्म की शूटिंग: पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में पहले भी हिंदी एवं भोजपुरी मिलकर 5 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।टीआ छठी फिल्म है, जिसका शुटिंग वाल्मीकिनगर में हो रहा है। इससे पहले हिंदी फिल्म वनमानुष, भोजपुरी फिल्म सजनवा बैरी भईले हमार, बाबा के दुलारी, बिआह एवं प्यार मोहब्बत जिंदाबाद का शूटिंग हो चुका है। इस शूटिंग में लगभग डेढ़ सौ लोगों को रोजगार मुहैया हुआ है। साथ ही फिल्म के निर्माता द्वारा केवल बाल्मीकि नगर से 2 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here