वीटीआर के जंगल में आग ने मचाया कोहराम।

0
207



Spread the love

बाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…

वाल्मीकिनगर। वीटीआर में गर्मी का मौसम आते ही आग एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। वीटीआर के जंगल में फिर एक बार आग ने कोहराम मचाया है। बीती शाम होटल वाल्मिकी विहार के समीप जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया है। अगलगी की जानकारी लगते ही फायर वाचर की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा उपकरणों के सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने एक एकड़ जंगल को तबाह कर दिया था। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि शरारती तत्वो के द्वारा आग लगाई गई थी। जिससे लगभग एक एकड़ का जंगल जला है। आग पर काबू पा लिया है। गर्मी आने के साथ जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है, इस आग से जंगल में लगे वनस्पति पौधे, छोटे जीव आदि जल जाते है। फायर वाचरो की माने तो यह आग की घटना जिस जगह हुई वहां से मार्ग निकला हुआ है यदि यही आग अंदर घने क्षेत्र में लगी होती तो और अधिक परेशानी बढ़ जाती।

घने क्षेत्र में बढ़ जाती है परेशानी

वन कर्मियों ने बताया कि मुख्य मार्ग या फिर ग्रामीण क्षेत्रों के नजदीक लगे जंगलों में लगी आग पर जैसे-तैसे काबू पा लिया जाता है लेकिन यदि घने क्षेत्र में यह आग लग जाये तो उसको बुझाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार आग लगने के बाद जंगली जानवर भी अपने आप को सुरक्षित करने के लिये आग की घटना के बाद जंगल से बाहर निकलकर दूसरे क्षेत्रों में पहुंचते है ऐसे में यदि उनका सामना वन कर्मियों के साथ हो जाता है तो हम लाेगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया है। अगलगी में वनस्पति के अलावा छोटे जीव-जंतुओं विशेषकर सरीसृपों को भारी नुकसान पहुंचता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here