अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर आयोजित।

0
180



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत मेहतर टोला में बुधवार को अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया शिविर में प्रमारी के रुप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैली सेन उपस्थित थीं आज के इस शिविर में पंचायत सचिव नन्द कुमार पंडित कार्य पालक सहायक सुरज कुमार साह विकास मित्र प्रतिमा कुमारी ए एन एम रेखा सिंहा ए एन एम कुमारी निलम ए एफ रीता देवी आशा अंजुली शर्मा मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन साह पंचायत किसान सलाहकार अमरकिसोर यादव इसके अलावे कोई भी कर्मी ऊपसथीत नहीं थे शिविर में मेहतर टोला के लोगों को सभी बातों की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here