रालोमो का तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर 15 प्रस्तावों के मंजूरी के बाद हुआ संपन्न।

0
163



Spread the love

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 4 लाख की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपया करने की उठाई गई मांग

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के कन्वेंशन सेंटर में शनिवार से शुरू राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर का सोमवार को 15 प्रस्तावों पर मुहर लगने के साथ ही संपन्न हो गया। राजनीतिक मंथन शिविर के अंतिम दिन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कन्वेंशन सेंटर के मीटिंग हॉल में राज्य के सभी जिलों से आए जिलाध्यक्षों एवं अधिकारियों को संबोधित किया।

उन्होंने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में भाग लेने वाले नेताओं ने जितनी गंभीरता से इस दिन दिवसीय राजनीतिक मंथन पर अपना विचार दिया है वह सराहनीय है। नेताओं ने तमाम मुद्दों पर अपना विचार प्रकट किया वह सुनकर अच्छा लगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 15 मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होने को सही ठहराते हुए कहा कि हम सरकार से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में दी जाने वाली चार लाख रुपए को 10 लख रुपए तक देने का मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार अभियान के तहत रोहतास और मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी मजबूती को लेकर और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। अंत में पार्टी नेताओं को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस दृढ़ता के साथ हमारे साथियों ने इस मंथन शिविर में अपना समय देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना अपना विचार रखा है इसके लिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष सराहना के पात्र हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर एनडीए को मजबूती प्रदान करने के लिए आज से लग जाएं ताकि बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार पूर्ण बहुमत की बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here