



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। विहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री के आदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा जिले के तमाम प्रखंडों में 14 अप्रैल से तमाम महादलित टोले में अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन लगातार जारी है। शनिवार को प्रखंड के पंच पंचायत में अलग-अलग पदाधिकारी के उपस्थिति में अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा देते हुए बताया कि प्रखंड के पथडडा पंचायत डिम ई गांव में , दक्षिणी कोझी पंचायत के झाझा गांव में, भितिया पंचायत के बरमसिया गांव में राता पंचायत के झुनझुनिंया गांव में उत्तरीकोझी पंचायत के इटवा मुसहरी गांव में अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

साथ ही बि डी ओ द्वारा यह भी बताय गया की दक्षिणी कोझी पंचायत के झाझा गांव में आयोजित शिविर का उप विकास आयुक्त बांका अंजनीकुमार द्वारा निरिक्षण किया गया। एवं शिविर में उपस्थित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने को लेकर निर्देश दिया गया आयोजीत शिविर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार , स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा , पंचायती राज , ग्रामीण विकास विभाग,पी एम आवास ,कृषि श्रम संसाधन ,शिक्षा , राजस्व एवं भुमि सुधार, आंगनबाड़ी ,साथ ही सभी विभागों के स्टाल लगाकर शिविर में आये लोगों को विभागों से विभिन्न प्रकार के मिलने बाली लाभ की जान कारी दी गयी।










