कैंडल मार्च निकाल मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

0
143



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरुद्ध गांव – गांव में जारी है विरोध प्रदर्शन

वाल्मीकिनगर के गोल चौक में स्थापित महर्षि वाल्मीकि के प्रतिमा के समक्ष ग्रामीणों ने किया शांति प्रदर्शन

वाल्मीकिनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों पर किये गये कायराना हमले के विरोध में गुरुवार की देर शाम वाल्मीकिनगर में विहिप के जिला सह मंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व ग्रामीणों एवं सरस्वती कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।‌इस दौरान समाजसेवियों एवं ग्रामीणों के साथ छात्र-छात्राओं ने गोल चौक पर स्थापित महर्षि वाल्मीकि के प्रतिमा के समक्ष निहत्थे हिंदुओं को मौत के घाट उतारने वालों को अविलंब मौत के घाट उतार पाकिस्तान का नाम नक्शे से मिटा देने की मांग करते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन भी किया।बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में धर्म पूछ कर 28 हिंदुओं को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गोलियों से भून दिया था। इस घटना के बाद पूरे देश में रोष पैदा हुआ है। जिसको लेकर शहर शहर गांव में कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कैंडल मार्च के माध्यम से आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। इस बाबत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भारत में रहकर देशविरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस हमले में पहलगाम के स्थानीय लोगों का हाथ रहा है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सरस्वती कोचिंग संस्थान के प्रबंधक संतोष रौनियार, सम्राट आनंद सिंह, संजय यादव ने मारे गए हिंदुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, इस दुख के घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here