




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड के पंचायती राज कार्यालय फुल्लीडुमर में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पथडडा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या बबीता देवी ,केंदुआर पंचायत की पंचायत समिति सदस्या प्रतिमा देवी पंचायती राज कार्यालय के मनीष कुमार सूरज कुमार जेई राकेश कुमार साथ ही अन्य कर्मियों के उपस्थिति में समारोह पूर्वक संयुक्त रूप से केक काटकर दिवस मनाया गया इस मौके पर एक दूसरे ने एक दूसरे को केक खिलाकर पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक सहायक सूरत कुमार के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था पर सरकार द्वारा महिलाओं को जो 50% आरक्षण के साथ भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उसे संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पंचायत के विकास राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने का कार्य किया गया। आयोजित कार्यशाला के मौके पर मुख्य रूप से पंचायती राज कार्यालय के सहकर्मी मनीष कुमार सूरज कुमार संदीप कुमार राकेश कुमार अनिल कुमार मोहम्मद मामू बालकिशोर प्रसनजीत कुमार राय निरंजन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।