




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालियों में महिलाओं एवं युवतियों का पूजा अर्चना को लेकर काफी भीड़ देखी गई। शिवरात्रि माता पार्वती और शिव के विवाह उत्सव पर मनाया जाता है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने पर मन चाहे वर्ग की प्राप्ति होती है। साथ ही शादी शुदा लोगों को अच्छे वैवाहिक जीवन की वरदान मिलता है। विद्वान पंडितों द्वारा यह बताया गया है की शिवरात्रि के दिन शिवालियों में पूजा अर्चना बेलपत्र धतूरा कच्चे चावल दूध दही चंदन शुद्ध घी के साथ जल चढ़ाना चाहिए। इससे शिव प्रसन्न होते हैं। शिवरात्रि का व्रत खासकर कुमारी लड़कियों एवं विवाहित स्त्रियां रखती है। माना जाता है कि शिवरात्रि के दिन शिवरात्रि व्रत रखने से वैवाहिक जीवन सुख में होता है। और कुमारी लड़कियों को मनचाहा वर की प्राप्ति होती है इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सवालों मंदिरों में आज पूजा अर्चना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की औरतें एवं बच्चियों काफी संख्या में हर शिव मंदिरों में पुजार चना कर रही थी। खेसर शिव मंदिर मध्य गिरी शिव मंदिर बाबा झोपड़ी नाथ शिव मंदिर खेसर ठाकुरबारी शिव मंदिर फूली डूमर पहाड़ी बाबा शिव मंदिर में किया जा रहा है।