




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत ग्राम खजूरी में 8 एवं 9 मार्च को होने बाले संतमत सत्संग के वार्षिक जिला अधिवेशन को लेकर आज शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को समारोहपूर्वक वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए विद्वान पंडितों द्वारा भूमि पुजन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सत्य संग प्रेमी ठाकुर साह बाबा ने कहा की बिना सत्य संग के मानव जिवन मे सुख शांति समृद्धि सद्भाव एवं विवेक की प्राप्ति नहीं हो सकती है भूमि पुजन एवं ध्वजारोहण के मोटे पर भुवनेश्वर बाबा सच्चिदानंद यादव, महेश्वर प्रसाद यादव, अधिवक्ता मुरलीधरन पंडित,भोला पंडित, जनार्दन यादव,भास्कर यादव, राहुल रंजन राजेन्द्रर यादव , भवेश दास डाक्टर गजानंद भगत,श्री लाल राणा , घनश्याम पंडित श्याम प्रसाद यादव , सुनीता देवी ,प्रेमा देवी कौशल्या देवी,श्रीकांत यादव,इसके साथ ही काफी संख्या में सत्य संग प्रेमी लोग उपस्थित थे।