उत्तरीय कोझी पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण राजवाड़ा में हुई कार्य शाला का आयोजन।

0
230



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड के पंचायत भवन राजबाडा के प्रांगण में पंचायत के मुखिया प्रेमलता देवी के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के सुची में नाम जोड़ने को लेकर कार्य शाला आयोजीत की गयी। इस मौके पर बि डी ओ कृष्णा कुमार पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित आवास सुपरवाइजर कुणाल वर्मा पूर्व मुखिया पंकज यादव पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य गण के अलावे काफी संख्या में पंचायत वासी उपस्थित थे।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को समझाते हुए बि डी ओ ने बताया की सभी लाभुक जो इस अबास योजना से बंचीत है। पंचायत में चल रहे सर्वेयर से मिलकर अपना अपना नामों को अंकीत जरुर करा लें अगर इस संबंध में कहीं भी किसी प्रकार की कठिनाइयां हो तो हमें निश्चित तोर पर सुचना देने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here