प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस टू के सर्वे को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में की गई कार्यशाला आयोजित।

0
238



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस टू के सर्वे को लेकर पंचायत में आम सूचना प्रकाशित करते हुए मुखिया विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजित कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए गरीब असहाय परिवारों का प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने को लेकर पंचायत के उपस्थित ग्रामीण को चल रहे सर्वे कार्य को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छूटे हुए लाभुकों का सर्वे सूची में नाम जोड़ने को लेकर 10 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक सर्वे का कार्य चलेगा। जिसमें आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक खाता जॉब कार्ड का रहना अति आवश्यक है। इस मौके पर मुखिया विनय कुमार सिंह वीडियो कृष्ण कुमार के अलावे आवाज सहायक कुणाल प्रधान वार्ड सदस्य चतुरानंद यादव रंजीत दास मनोज कुमार यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरविंद यादव जयद्रथ कुमार पप्पू शाह गुलाबी सा उपेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पंचायत के ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here