




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितिया अंतर्गत झरना एक चट्टी में 16 जनवरी से 24 जनवरी 25 तक लक्ष्मी महा यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। जहां पर काफी भक्तगण जग में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण युवाओं का काफी सहयोग यज्ञ समिति के सदस्यों को इस ठंड में मिल रहा है। इस भिसन ठंड को लेकर यज्ञ में आने बाले भक्त जनों को लेकर अलाव की पूर्ण व्यवस्था कराई गयी है। दुसरे दिन के इस यज्ञ में कथा का श्रवण करने तथा कथा वाचिका का दर्शन करने कटोरिया विधान सभा के भाजपा विधायिका निक्की हेंब्रम पहुंची और कथा वाचिका किशोरी गौरी प्रिया से मुलाकात कर आशिर्वाद प्राप्त की साथ ही जयदेव महराज से भी दर्शन करने के अलावे अन्य सहयोगियों से भी भेंट मुलाकात किया। विधायक निक्की हेंब्रम यज्ञ की व्यवस्था देख काफी प्रभावित हुए कहा की सनातन धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए यज्ञ अति आवश्यक।