जिला परिषद सदस्य के द्बारा किया गया नवनिर्मित पक्की नाला का उद्घाटन।

0
232



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत उतरीं क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपांकर ने अपने क्षेत्र के सादपुर पंचायत अंतर्गत भेड़ा गांव में 15 वीं वित्त आयोग आठ लाख के रासी के लागत से ढक्कन सहीत पक्की नाला का निर्माण कराया गया जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दीपांकर विश्वजीत द्बारा ग्रामिणो के उपस्थिती में फिता काट कर किया गया। इस संबंध में जिला परिषद ने बताया की भेड़ा गांव में नाला नहीं रहने से गांव का पानी का निकास नहीं था। जिस कारण जल जमाव ग्रामीण सड़क पर हो जाया करता जिससे आने जाने में गांव के लोगों के अलावे आने जाने बाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता था। भेड़ा गांव के लोगों का यह मांग बराबर कर रहा था। नाला का निर्माण हो जाने से गांव के लोग काफी खुश हैं। इस मोटे पर उपस्थित ग्रामिण मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार वार्ड सदस्य नीतीश कुमार सुरेंद्रर सिंह सिकंदर सिंह संजीव सिंह अमाशी चौधरी जयद्रथ यादव लक्ष्मी सिंह मनोहर यादव चंदन कुमार छविनाथ सिंह आदी लोगों ने बताया की जिला परिषद द्बारा जन उपयोगी ग्रामीण नाला का निर्माण कर एक बहुत बड़ी समस्या का निदान कीरा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here