




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। नव बर्ष के शुभ अवसर पर 06 जनवरी 2025 सोमवार को 83वां स्थापना दिवस फुल्लीडुमर बाजार स्थित यूको बैंक फुल्लीडुमर शाखा एवं खेसर यूको बैंक शाखा में समारोह पूर्वक मनाई गयी इस मौके पर फुलों से बैंक कार्यालय भवन को आकर्षक रूप से सजाया गया था। दोनो शाखा के प्रबंधक के नेतृत्व में बैंक के सभी कर्मियों द्बारा 83वां स्थापना दिवस के मोके पर वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया। इसके बाद ही दोनों शाखा प्रबंधक के द्बारा अपने अपने बैंक शाखा में सभी कर्मियों द्बार संयुक्त रुप से केक काटते हुए 83वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के विच मिठाई व पैकेट का भी वितरण किया गया।