




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलकुडिया गांव में मवेशी के द्वारा फसल चर जाने में दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के द्वारा खेसर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए एक दूसरे पक्ष को अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष चतुरी यादव ने लिखित आवेदन देते हुए छबिलाल यादव जितेंद्र यादव छोटू कुमार जितनी देवी सभी साकिन पथलकुडिया थाना खेसर जिला बांका को अभियुक्त बनाते हुए आवेदन में दर्शाया है कि कि जब मेरा छोटा भाई राकेश कुमार बचाने गया तो उक्त लोगों ने इसे भी मारकर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के छबिलाल यादव ने भी थाना में लिखित आवेदन देते हुए राकेश यादव सनोज यादव चतुरी यादव मनोज यादव पर गाली गलौज एवं लाठी डांटे से पीटने का आरोप लगाते हुए अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया की दोनों पक्षों का आवेदन लेते हुए प्राथमिक की दर्ज करते हुए आवेदन में लिखित वर्णित लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिक की दर्ज होते ही पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय हो गई है।