




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी 14 वर्षीय राजकिशोर कुमार दास को पिता के द्बारा पड़ने को लेकर डांट डपट किया गया इस बात को लेकर राज किशोर कुमार दास घर छोड़ कर फरार 26 दिसंबर 2024 से हो गया है पिता प्रभु दास द्बारा काफी खोज विन किया गया कयी रिसते दारो के घर भी खोज बिन भी किया गया कुछ पता नहीं चलने पर फुल्लीडुमर थाना में 31 दिसंबर को एक लिखित आवेदन गुम सुधी के बारे दिया गया है। वहीं आवेदन के संबंध में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि लापता किशोर का खोज बिन कराई जायेगी।