नव वर्ष पर जरूरतमंदों की हो रही मदद, दिया आशीर्वाद।

0
1026

बिहार/सीतामढ़ी। जब पूरी दुनिया और हमारा देश नए साल के जश्न में डूबा था तब पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी मिनहाज तरन्नुम जरूरतमंदों के बीच बड़ी सादगी से कंबल वितरण कर रहें थे। तीन जनवरी को ज़िला सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड के आइडियल किंडरगार्टेन स्कूल के प्रांगण में नए साल के मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी मिनहाज तरन्नुम और उनकी पूरी टीम ने हर साल की तरह इस साल भी कंबल और शॉल दे कर जरूरतमंदों की मदद की और इसी बीच भारी मात्रा में कंबल और शॉल वितरण कर एक नए अंदाज में नया साल मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ज़रूरतमंद मौजूद रहे और सभी जरूरतमंदों को पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मिनहाज ने शॉल और कंबल दे कर उनको ठंड से बचाने की कोशिश की और उन लोगों की दुआएं लेते हुए इस साल को नए अंदाज़ में नया साल मनाया। वहीं पूर्व मुखिया प्रतिनिधी मिनहाज तरन्नुम ने कहा कि लोगों की सेवा ही हमारी पहचान है। इसी प्रकार आजीवन लोगों की सेवा में खुद को समर्पित रहूंगा। उन्हों कहा कि हम सभी लोगों के दुख दर्द को दूर नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसे छोटे छोटे कार्यक्रमों से गरीब लोगों के चेहरे पर थोड़े समय के लिए खुशी ज़रूर ला सकते हैं। कड़ी ठंड में हम सब घर में रह कर ठंड से बच सकते हैं लेकिन जिन के शरीर पर कपड़े न हो उनको कपड़े दे कर ठंड से बचाना इससे बड़ी खुशी क्या होगी। वही आगे उन्होंने कहा की मुझे लगता है की इस तरह के काम में सबको आगे आना चाहिए। इस अवसर पर अफताब आलम, मुन्नू साहब, जावेद आलम, पैक्स अध्यक्ष इरफान, गौसी, हाफिज़ अलाउद्दीन, सलाउद्दीन के साथ और भी कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here