मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत आदापुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के मुखिया जी निकले मादक पदार्थ के तस्कर। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम व पुलिस ने छापेमारी किया, छापेमारी के दौरान मुखिया जी के घर से 130 किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर पुलिस पूछ ताछ कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया आदापुर के बखरी पंचायत के अख्तर अली है। एसएसबी और आदापुर पुलिस ने की इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।