एड्स पर हैंडस ऑन सेंसटाइजेशन का हुआ आयोजन, एड्स पर स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण।

0
475

सीतामढ़ी। जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल मधुबन में सोमवार को जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत हैंडस ऑन सेंसटाइजेशन एंड ओरियंटेशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक समरेंद्र नारायण वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जिले के सभी बीसीएम, एसटीएस, एसटीएलएस, प्रयोगशाला प्राविधिक एवं सभी संस्थानों से एक एएनएम ने भाग लिया। डीआइएस राजेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी यक्ष्मा मरीजों का एचआईवी स्क्रीन कराने हेतु अनुरोध किया। डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी बीसीएम एवं एसटीएस को आगामी 10 मार्च 2023 से प्रारंभ होने वाले क्षय रोग जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम हेतु माइक्रो प्लान की तैयारी के बारे में विस्तार से बताते हुए 3 दिनों के अंदर जिला कार्यालय में माइक्रो प्लान जमा कराने हेतु अनुरोध किया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने माह जनवरी में हुए क्षय रोग जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम अंतर्गत कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं एवं कम्युनिटी वालंटियर को भुगतान किए जाने वाली राशि का विपत्र तैयार कर 3 दिनों के अंदर जमा करने की निर्देश दिया। निर्धारित अवधि के अंदर जमा नहीं होने अथवा भुगतान नहीं होने पर उसकी सारी जवाबदेही संबंधित बीसीएम की होगी। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक श्री समरेंद्र नारायण वर्मा द्वारा विपत्र उपलब्ध नहीं कराने वाले एवं बैठक में अनुपस्थित बीसीएम पर स्पष्टीकरण हेतु निर्देश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में डीपीसी रंजय कुमार, एसटीएलएस संजीत कुमार, मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here