रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता को मधुबनी जिला में किया सम्मानित।

0
382

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा सुदूर क्षेत्र से निकल कर रोटी बैंक चौतरवा पहुंचा मिथिला के पावन धरती पर मधुबनी जिला के जयनगर में रोटी बैंक के 6 वर्ष (2200 दिन) सम्पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे देश के तमाम सेवादार वहा पहुंचे जिसमे एक रोटी बैंक चौतरवा संस्था भी समिलित हुआ मैंने देखा पूरे देश से आए तमाम सेवादार जिला, प्रखंड से उपस्थित हुए लेकिन चौतरवा जैसे एक छोटे से गांव का टीम भी वहां शामिल हुआ। रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता ने बताया कि यह देख कर मुझे अपार खुशी का अनुभव हुआ खुशी इस बात की थी की चलिए एक छोटे से गांव में, संस्था सेवा करती है और हमारे कार्यों को देखकर जयनगर में जहा पूरे भारतवर्ष की टीम उपलब्ध थी वहा सम्मानित होने का शौभाग्य प्राप्त हुआ इसका पूरा श्रेय हमारे सहयोगी संस्था से जुड़े तमाम मित्र, बड़े भाई , छोटे भाई , गुरुजनों और तमाम साथियों को मिलता है क्योंकि आप सभी के सहयोग से ही ये कार्य होता है जरुरतमंद लोगो तक भोजन पहुंच पाता है तो इसके पूरे हकदार आप सभी है मैं आप सभी को सादर प्रणाम करता हूं एवं ये पुरस्कृत आप सभी को समर्पित करता हूं। वही रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता ने कहा आप सभी अपना सहयोग ऐसे ही सदैव बनाए रखे ताकि हमलोग आजीवन निस्वार्थ सेवा करते है और रोटी बैंक चौतरवा एवं अपने क्षेत्र का नाम पूरी दुनियां में पहुंचाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here