चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्णिया में लेंगे भाग
मोतीहारी। संतोष राउत । जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को डॉ कुमार सौरभ उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ, डा. सुशील कुमार एवं सभी खेल संघ के सचिव ने पुरस्कृत किया। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्णिया में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल पताही, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, मोतीहारी स्पोर्ट क्लब सहित दर्जनों क्लब के बच्चें शमिल हुए थे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त निर्णायकों एवं सहयोगी अधिकारी को अतिथियों ने सम्मानित किया। मौके पर भानू प्रकाश, डॉ ज्योत्स्ना, संतोष राउत, चंदा कुमारी नवीन कुमार, अरूण गुप्ता, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिस्र बाबा,संजय वर्मा, हरेंद्र कुमार,अमित कश्यप, ऋषि राज, शिवम् कुमार, अदिति कुमारी, सुजाता कुमारी, रश्मी कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।