शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, कारोबारी मौके से फरार।

0
757

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में करीब 450 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। वही शराब कारोबारी फरार बताया जा रहा है। दरअसल मंगलवार की सुबह चौतरवा थाना की गस्ती दल ने धनहा की ओर से आ रही एक एक्सक्यूबी कार को रोकने का प्रयास किया तभी कार चालक रतवल बगीचे के पास गाड़ी रोकर फरार हो गया। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी का दरवाजा खोला तो अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड थी।जिसे पुलिस ने शराब समेत गाड़ी को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में एस आई बीरेंदर कुमार, कामेश कुमार,शिवशंकर पासवान, विकास कुमार पासवान तथा ए एस आई दिलीप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस गस्ती टीम द्वारा एक्सक्यूबी कार से करीब 450 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।वही शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्यवाही करते हुए शराब के साथ कार को जप्त किया गया है तथा कार के नम्बर के आधार पर पुलिस कारोबारियों की पहचान करने में जुट गई है।बता दें कि शराबबन्दी को लेकर बिहार सरकार तमाम तरह के हथकंडे अपना रही है। फिर भी शराब कारोबारियों के हौसले पस्त होने का नाम नही ले रहा। वही शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखने के लिए धनहा बांसी बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की टीम मौजूद रहती है। वावजूद इसके शराब की इतनी बड़ी खेप चौतरवा तक कैसे आ गई, जबकि उत्तर प्रदेश की सीमा से लेकर धनहा और नदी थाना पुलिस चेक पोस्ट बनाई गई है। फिर शराब की इस बड़ी खेप को लेकर कहीं न कहीं इन पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यशीली पर बड़ा सवाल है। वरना यूपी की सीमा से चौतरवा तक कैसे शराब की बड़ी खेप आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here