बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना में चार नए पी एस आइ ने योगदान दिया है। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पूर्व से 12 पुलिस पदाधिकारी कार्यरत थे। गुरूवार को चार नए पी एस आइ ज्योति कुमारी मौर्य, दीपा कुमारी, विभा कुमारी व रूपेश कुमार ने योगदान दिया है। इससे थाना के कार्यों में सहूलियत होगी। बताया कि पूर्व से दर्जन भर पदाधिकारी कार्यरत थे। वही चारों नए पी एस आइ ने योगदान के बाद कार्य आरंभ कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां वैसे भी बढ़ जाती हैं। शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती नियमित रूप से की जा रही है। साथ ही वारंटियों, अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी कार्य भी तेज कर दी गई है।