बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव में मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही गश्ती में निकले एस आइ विनय कृष्ण को निर्देश दिया गया। मौके पर पहुंचकर उक्त गांव निवासी हरिश्चंद साह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को बुधवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया। लोक सभा चुनाव को ले दिवा व रात्रि गश्ती बढ़ाए जाने से वारंटियों व अभियुक्तों में हड़कंप व्याप्त है।