बगहा/चौतरवा। पश्चिमी चंपारण डीएम दिनेश राय ने बुधवार को एन एच 727 में इंगलिशिया चेक पोस्ट, इंगलिशिया मध्य विद्यालय व चौतरवा मध्य विद्यालय के व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने इंगलिशिया व चौतरवा मध्य विद्यालय में पानी,शौचालय, दिव्यांग के लिए बूथ तक पहुंचने के मार्ग का निरीक्षण किया। बताया कि लोकसभा चुनाव छठे चरण में आगामी 25 मई को सुनिश्चित है। चुनाव के पूर्व तक क्षेत्र के सभी बूथों पर पानी,शौचालय,दिव्यांग के बूथ तक पहुंचने के रास्ते समेत सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना है। प्रचंड धूप की स्थिति में बूथ परिसर में धूप से बचाव के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।जिससे मतदाताओं को अपने मतदान का प्रयोग में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। लोकतंत्र के इस महा पर्व को सफल बनाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। उन्होंने इंगलिशिया चेक पोस्ट पर एस आइ मुकेश कुमार सिंह को भी व्यवस्था सुदृढ़ करने से संबंधित कई निर्देश दिए। डीएम के साथ बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह समेत दर्जनों सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे।