बगहा। सड़क हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक पिकअप चालक ने दूसरे पिकअप चालक को रौद दिया है। जिससे घटनास्थल पर ही पिकअप चालक की मौत हो गई है। बता दे कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के कपरधिका के समीप दुर्घटना हुई है। मृत व्यक्ति की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के घेवडहीया गांव निवासी लालबाबू गिरी के पुत्र मुन्ना गिरी उम्र (45) वर्ष के रूप में की गई है । घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि युवक भैरोगंज की तरफ से आ रहा था तभी सड़क के बगल में पिकअप खड़ा कर पास के दुकान में गुटका लेने के लिए गया गुटखा खरीद कर जैसे ही अपने गाड़ी की तरफ वापस लौट रहा था कि अचानक पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। इसके साथ ही मुन्ना गिरी पिकअप के अंदर फस गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहाँ शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा है । फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। भैरोगंज थाना अध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही जिस पिकअप से हादसा हुआ है उसे जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।