बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किया मझौलिया में जनसंपर्क अभियान।

0
208

बेतिया/मझौलिया। (राजू शर्मा) बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने मझौलिया पंचायत के दलित बस्तियों में जनसंपर्क करते हुए बेतिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय जायसवाल के पक्ष में आगामी 25 मई को मतदान के दिन मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से मोदी सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, स्वच्छता मिशन के प्रतीक शौचालय योजना , आवास योजना, सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, मुफ्त राशन योजना, वृद्धा पेंशन, मातृत्व लाभ योजना आदि मोदी की

जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जो आज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं चारों ओर से सुरक्षित है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश ने मंत्री और अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार दलितों के विकास के लिए संकल्पित है।

मोदी सरकार ने संसद में दलितों के मसीहा डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर को सम्मान देते हुए उनके चित्र को स्थापित किया। आज देश की पुकार मोदी सरकार है। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल राम, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री कृष्णा पासवान, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, रंजना देवी, रंभा देवी, कमल मुखिया, सुजीत पासवान, जितेंद्र तिवारी, रघुवर पासवान, राजन कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here