अग्नि ने कइयों के उजाड़े घर, बच्चो की पढ़ाई तथा विवाह में कन्यादान तक का दिनेश अग्रवाल ने उठाया जिम्मा।

0
361

बगहा। बिहार में ताप्ति धूप व आग की कहर देखने को मिल रही है। अग्निपीड़ितो के परिवार में शादी विवाह तथा बच्चों के पढ़ने लिखने जैसे कॉपी कलम तथा अन्य सामग्री का समाजसेवी सह वाल्मिकिनगर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल ने बीड़ा उठाया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह बगहा अनुमंडल क्षेत्र के कई जगहों पर आग लगने से ग्रामीण भयभीत है। बताते चले की मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे बगहा 1 प्रखण्ड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबरिया महा दलित बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते 6 घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से जहां लाखों की संपति जल कर राख हो गई वही कई मवेशी भी जल गए।

इस घटना की खबर सुनकर वाल्मिकीनगर लोकसभा के निर्दलीय सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करने को कहा। अभी वहा से चले ही थे की तबतक गंडक पार के भितहा प्रखंड के मुडाडीह बाजार के पास के गांव में तथा हथुअहवा में आग लगने की खबर मिली जहा सैकड़ों घर जल गए है।

खबर मिलते ही दिनेश अग्रवाल पीड़ित परिवारों से मिलने चल पड़े गंडक पार। वहा पहुँच कर जब दृश्य देखा तो भाउक हो गए। कई लोग बेघर हो चुके थे कितने ही मवेशी जल कर मर गई थी। पीड़ित परिवारों को दिनेश अग्रवाल ने सांत्वना देते हुए कहा की संकट के इस घड़ी में आपके साथ हूं जितने भी घर जल हुए हैं उस घर के पढ़नेवाले बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी साथ ही जिन घरों में लड़कियों की शादी होने वाली थी उन सबकी शादी सामूहिक विवाह के तहत उसकी जिम्मेदारी दिनेश अग्रवाल ने लिया और उन लड़कियों की कन्यादान स्वयं करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here