लौरिया में पहुँचे तेजस्वी यादव ने आरजेडी उम्मीदवार दीपक यादव के पक्ष में वोट देने की किया अपील।

0
212

बेतिया/लौरिया। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी चंपारण जिले में सरगर्मी बढ़ गईं हैं। सभी पार्टी के नेता जनता के बीच जा रहे हैं और अपने प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील कर रहें हैं। इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औऱ मुकेश सहनी बाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लौरिया शाहू जैन खेल के मैदान में पहुंचकर वाल्मीकिनगर लोकसभा से राजद प्रत्याशी दीपक यादव के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित क़रते हुए जनता से वोट देने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ज़ब तक नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट तक न पहुंचा दें तब तक आराम नहीं करूंगा, तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी विगत दिनो पतिलर में आये उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रत्याशी दीपक यादव को माफिया कहा, जब दीपक यादव BJP के साथ थे तो माफिया नही थे RJD में आते ही BJP वालो के लिए माफिया हो गए, तो पहले जेल में क्यू नही डाला। उन्होनें कहा कि भाजपा भाई चारे को खत्म कराना चाहती हैं बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पढ़ाई, कमाई व सिंचाई के मुददे पर महागठबंधन चुनाव लड़ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here